टीचर्स बोली- कॉलेज प्राचार्य भद्दे कमेंट करते हैं, मजाक उड़ाते
उज्जैन के पास घट्टिया में स्थित स्व. नागूलाल मालवीय शासकीय महाविद्यालय की दो महिला अतिथि विद्वान शिक्षकों ने अपने प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस संबंध में उज्जैन एसपी, कलेक्टर और मुख्यमंत्री तक शिकायत की है।
घट्टिया महाविद्यालय में पढ़ाने वाली टीचर्स ने प्रभारी प्राचार्य शेखर मेदमवार पर अभद्रता और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। दोनों टीचर्स ने सीएम हेल्पलाइन और महिला आयोग तक भी शिकायत दर्ज कराई है।
टीचर बोली- भद्दे कमेंट कर मजाक उड़ाते
दोनों महिला टीचर्स में से एक इंदौर की रहने वाली है उन्होंने बताया कि वह पिछले चार सालों से रोजाना 200 किमी की यात्रा कर घट्टिया महाविद्यालय में पढ़ाने जाती हैं। सितंबर 2024 से प्राचार्य ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया।
प्राचार्य सार्वजनिक रूप से अपमान करते हैं, पहनावे पर भद्दी टिप्पणियां करते हैं, घूरते हैं और मजाक उड़ाते हैं। इन आरोपों की शिकायत चार महीने पहले भी की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
हाल ही में, दोनों टीचर्स ने दोबारा उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा, कलेक्टर, और मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी है।
प्राचार्य बोले- शिकायत की मुझे जानकारी नहीं
प्राचार्य शेखर मेदमवार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि "शासन के निर्देश पर उनसे कार्य लिया जा रहा है। पहली शिकायत की जांच में मेरे खिलाफ कुछ भी नहीं पाया गया। अगर अब कोई नई शिकायत की गई है, तो मुझे उसकी जानकारी नहीं है।"