शहर में जितने भी खुले चेम्बर हैं 07 दिवस में जानकारी उपलब्ध कराएं - श्री शिवेन्द्र तिवारी लोक निर्माण विभाग समिति प्रभारी द्वारा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
उज्जैन- शहर में जहां भी जीर्णशीर्ण एवं खुले चेम्बर है उनकी जानकारी 07 दिवस में वार्डवार सूची उपलब्ध करवाई जाए। उक्त निर्देश गुरुवार को लोक निर्माण विभाग समिति प्रभारी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी द्वारा शिल्पज्ञ विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए गए। बैठक में प्रभारी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी जी द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए की रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की जानकारी उपलब्ध करवाई जाए जिन शासकीय भवनों पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाए जाने हैं इसकी सूचि के साथ ही जिन शासकीय भवनओं पर पूर्व से सिस्टम लगे हुए हैं एवं सिस्टम कार्य नहीं कर रहे हैं इसकी भी सूची उपलब्ध करवाई जाए। शहर में जो प्रमुख निर्माण कार्य चल रहे हैं वहां टाइम कीपर नियमित रूप से जाकर कार्यों की मॉनिटरिंग करें एवं जिन ठेकेदारों द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने एवं वर्क आर्डर जारी होने के बाद कार्य नहीं किया गया है उन्हें नोटिस जारी किये जाएं ताकि निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ हो सके, इसी के साथ मेयर इन काउंसिल के ठहराव के क्रियान्वयन की जानकारी भी प्राप्त की गई बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री पीसी यादव, श्री लक्ष्मण प्रसाद साहू, श्री रवि राठौर, जोनल अधिकारी श्री दीपक शर्मा उपस्थित रहें।