top header advertisement
Home - उज्जैन << बंटवारे को लेकर चाचा-भतीजा के बीच विवाद, प्रकरण दर्ज

बंटवारे को लेकर चाचा-भतीजा के बीच विवाद, प्रकरण दर्ज


चिमनगंज थाना क्षेत्र में मकान बंटवारे को लेकर चाचा-भतीजा के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया इंदिरा गांधी नगर निवासी 40 वर्षीय महेंद्र पिता लालाराम रायकवार के साथ उनके घर पर आकर अभिषेक पिता जितेंद्र रायकवार निवासी यादव नगर ने मकान बंटवारे की बात को लेकर मारपीट कर जान से मारने की धौंस दी। महेंद्र आैर अभिषेक रिश्ते में चाचा-भतीजा हैं। पुलिस ने महेंद्र की शिकायत पर अभिषेक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इधर कोतवाली थाना पुलिस ने बताया ऋषिनगर निवासी अंकित पिता दिनेश राजावत आैर उसके दोस्त निशांत पिता राजकुमार मरमट का बियाबानी चौराहे के पास तौसिफ आैर इमरान नामक युवकों ने रास्ता रोक कर जान से मारने की धौंस दी। पुलिस ने अंकित की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है।

Leave a reply