top header advertisement
Home - उज्जैन << निगम अफसर फाइल पर हस्ताक्षर ही नहीं कर रहे‎

निगम अफसर फाइल पर हस्ताक्षर ही नहीं कर रहे‎


यह व्यापारियों के साथ में छलावा है...देवास रोड के फूड जोन में दुकान संचालित करने वाले व्यापारियों से दुकानें तो खाली करवा ली गई पर अब तक यानी 12 माह बाद भी नई दुकानों का निर्माण तक शुरू नहीं किया गया है। वजह है नए फूड जोन की दुकानों के निर्माण की फाइल पर निगम अफसर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं।

इस वजह से दुकान संचालकों का व्यापार बंद पड़ा है। उन्हें आ​र्थिक नुकसान हो रहा है। सांवेर रोड की दुकानों को भी खाली करवाया जाकर उन्हें तोड़ा गया है। नई दुकानों के ​निर्माण के लिए व्यापारियों से अग्रिम राशि तक जमा करवा ली गई है फिर भी दुकानों का निर्माण कर नहीं दिया जा रहा है।

देवास रोड पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पूल बनाए जाने के लिए करीब 10 मीटर अतिरिक्त जमीन की आवश्यकता के चलते फूड जोन की करीब 20 दुकानों को खाली करवाया जाकर तोड़ा गया है। फूड जोन का निर्माण देवास रोड की तरफ किया जाना है। इसमें नया फूड जोन संचालित होगा। करीब 90 लाख की लागत से बनने वाले नए फूड जोन में दुकानों का आवंटन पुराने दुकान संचालकों को ही किया जाएगा। इसमें उनसे अंतर की राशि ली जाएगी।

Leave a reply