top header advertisement
Home - उज्जैन << चाइना डोर से पतंग उड़ाने वालों पर पुलिस की नजर

चाइना डोर से पतंग उड़ाने वालों पर पुलिस की नजर


मकर संक्रांति पर चाइना डोर से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस एक्शन में दिखाई दे रही है। शुक्रवार को पुलिस ने ड्रोन उड़ाकर 10 लोगों को चाइना डोर का उपयोग करते हुए पकड़ लिया। इसके साथ ही पुलिस अनाउंसमेंट करवाकर और छतों पर दूरबीन से नजर रख रही है। तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

उज्जैन में दो साल पहले चायना डोर से एक युवती की गला कटने से मौत हो गई थी, जबकि हाल ही में एक बुजुर्ग का गला चाइना डोर से कट गया था, जिससे उनके गले में 8 टांके आए। इधर, 14 जनवरी को मकर संक्राति पर पतंगबाजी के शौकीन बड़ी संख्या में पतंग उड़ाते है। हालांकि कुछ लोग प्रतिबंध के बाद भी चाइना डोर का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे आम लोगों की जान खतरे में पड़ रही है।

महाकाल थाना पुलिस ने सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा, टीआई नरेंद्र सिंह परिहार और एसएसआई चंद्रभान सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को कार्रवाई की। ड्रोन की मदद से दो लोगों को चाइना डोर का उपयोग करते पकड़ा गया। इसके बाद पुलिस ने छतों पर चढ़कर अनाउंसमेंट करवाया और दुकानों पर चेकिंग भी की।

Leave a reply