नगर निगम के सामुदायिक भवनों का होगा संधारण एवं कायाकल्प कार्य-महापौर श्री मुकेश टटवाल महापौर द्वारा किया गया सामुदायिक भवनों का निरीक्षण
उज्जैन- नगर निगम द्वारा प्रत्येक वार्ड स्तर पर संचालित सामुदायिक भवनों का संधारण एवं कायाकल्प किया जाएगा। यह निर्देश महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा गुरूवार को अंबेडकर मांगलिक भवन एवं संत बालीनाथ सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान महापौर द्वारा संबंधित जोन के उपायुक्त को निर्देश प्रदान किए गए कि सामुदायिक भवन की रंगाई पुताई से लेकर नल फिटिंग, फर्श की मरम्मत, लाइट व्यवस्था, सफाई व्यवस्था का कार्य किया जाए इसके लिए वार्ड पार्षद के मद, निगम मद और यदि आवश्यक लगे तो महापौर मद की राशि से संपूर्ण कार्य का एस्टीमेट दो दिवस की अवधि में बनाया जाकर टेंडर प्रक्रिया पूर्ण की जाए ताकि सामुदायिक भवनों का संधारण कार्य किया जा सके। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा, श्री जितेंद्र कुवाल, जोन अध्यक्ष श्री सुरेंद्र मेहर, श्री पुरुषोत्तम मालवीय, उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल, श्रीमती आरती खेडेकर, कार्यपालन यंत्री श्री लक्ष्मण प्रसाद साहू, श्री रवि राठौर उपस्थित रहे।