मुख्यमंत्री के दौरे संबंध में कलेक्टर ने समीक्षा बैठक की मुख्यमंत्री डॉ.यादव बड़नगर के सीएम राइस स्कूल का करेंगे उद्घाटन और उज्जैन में राहगीरी आनंद उत्सव में होंगे शामिल
उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने शुक्रवार को कलेक्टर सभा गृह में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के आगामी 05 जनवरी को होने वाले दौरे के संबंध में समीक्षा बैठक ली। बैठक में नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयति सिंह और अन्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी दी गई जिम्मेदारी को समय सीमा में पूर्ण करें। सफाई व्यवस्था और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही बड़नगर में एसडीएम को निर्देश दिए कि हेलीपैड और उद्घाटन स्थल पर व्यवस्थाओं के लिए पूर्व तैयारी सुनिश्चित कर लें और सभी तैयारियां कल शाम तक पूर्ण हो जाए। राहगीरी आनंद उत्सव का कार्यक्रम रविवार सुबह 6:00 बजे से कोठी रोड पर आयोजित होगा। इसमें माननीय मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव सम्मिलित होंगे। इसके संबंध में कलेक्टर श्री सिंह ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए की राहगीरी के पहले और उसके होने के बाद स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही निगम आयुक्त ने बताया कि राहगीरी में 38 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे, जिसमें अनेक सांस्कृतिक सामाजिक संस्थाओं के द्वारा कार्यक्रम आयोजित होंगे। उज्जैन जिले के विशेष व्यंजन के लिए भी स्टॉल लगाए जाएंगे। रंगोली पेंटिंग के साथ खेलकूद प्रतियोगिताएं, हास्य परिहास के कार्यक्रम और अन्य आनंद उत्सव के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इसके लिए सभी संस्थाओं से चर्चा हो चुकी है और विभिन्न संस्थाओं के द्वारा भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जा रही है।