top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << 'एंग्री हनुमान' के बाद कलाकार ने बनाई मुस्‍कुराते मोदी की तस्‍वीर, खूब हो रही वायरल

'एंग्री हनुमान' के बाद कलाकार ने बनाई मुस्‍कुराते मोदी की तस्‍वीर, खूब हो रही वायरल



हाल ही में 'एंग्री हनुमान' की एक तस्वीर देशभर में वायरल हुई थी. इस तस्वीर को कारों के पीछे , सोशल मीडिया पर खूब देखा गया और हनुमान जी के इस बिलकुल नई भाव-भंगिमाओं ने जमकर सुर्खियां बटोरीं. इसे बनाने वाले कलाकार करण आचार्य ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनाई है.

दरअसल 5 मई को कर्नाटक में एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने 25 साल के ग्राफिक डिजाइनर करण अचार्य की जमकर तारीफ की. देश के प्रधानमंत्री से तारीफ पाकर करण ने अब पीएम को बेहद नायाब तरीके से धन्यवाद कहा है. करण ने 15 मई को अपने ट्विटर अकाउंट से नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर बनाकर पोस्ट की. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ' डियर सर नरेंद्र मोदी, आपका बहुत-बहुत शुक्रिया जो आपने मेरे काम पर ना सिर्फ गौर किया बल्कि उसे सराहा भी. मैं आपको इस चित्र के जरिए धन्यवाद कहना चाहता हूं. उम्मीद है आपको ये पसंद आएगा.'

'एंग्री हनुमान' की तस्वीर हो चुकी है वायरल
'एंग्री हनुमान' की तस्वीर को दिल्ली-एनसीआर सहित देश में दौड़ने वाली कई कारों पर देखा जा सकता है. भगवान के शांत भाव-भंगिमाओं से उलट ये तस्वीर हनुमान जी के आक्रोशित रुप को दिखाती है. केसरिया रंग की इस तस्वीर में हनुमान जी के नए हाव-भाव ने इस तस्वीर को वायरल बना दिया.

Leave a reply