नापाक पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, बीएसएफ का एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया है जिसमें बीएसएफ का जवान शहीद गया. शहीद हुये जवान का नाम सीताराम उपाध्याय था जो कि झारखंड के गिरिडीह का रहने वाला था. उसके परिवार में पत्नी, तीन साल की बेटी और एक साल का बेटा है. वहीं आज सुबह आरएसपुरा सेक्टर में भी पाकिस्तानी रेंजरों ने फायरिंग की और मोर्टार दागे जिसमें दो स्थानीय नागरिक घायल हो गए हैं. आरएसपुरा के एसपी आरसी कोतवाल ने बताया कि गोलाबारी जारी है और प्रशासन की ओर से स्थानीय नागरिकों की मदद की जा रही है. पाकिस्तान की ओर से की गई इस हरकत का बीएसएफ की ओर से भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया.
टिप्पणियां गौरतलब है कि 16 और 17 मई को हीरानगर में भी सीमा पार से फायरिंग की गई जिसमें बीएसएफ के दो जवान घायल हो गये थे.
बांदीपुरा में मुठभेड़
जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में देर रात आतंकवादियों ने 13 राष्ट्रीय राइफल की गश्ती दल पर हमला कर दिया. जिसके बाद सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. घटना के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. लेकिन अभी तक किसी भी आतंकी के मिलने की खबर नहीं है.