सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली बढ़त
शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों की चाल सपाट नजर आ रही है। सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त नजर आ रही है। निफ्टी 10,760 के पास है जबकि सेंसेक्स 35,450 के करीब कारोबार कर रहा है।
हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी चढ़ा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 54 अंक यानि 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 35,442 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20 अंक यानि 0.2 फीसदी चढ़कर 10,761 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
ऑटो, बैंकिंग, एफएमसीजी, आईटी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स, पावर और रियल्टी शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 26,241 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों में दबाव नजर आ रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में कोल इंडिया, टाइटन, पावर ग्रिड, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और विप्रो 2.2-0.6 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, सिप्ला, बीपीसीएल, टाटा स्टील, ल्यूपिन, अदानी पोर्ट्स, ओएनजीसी, भारती एयरटेल और एचडीएफसी 1.8-0.5 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में सीजी कंज्यूमर, डिवीज लैब, सन टीवी, टाटा ग्लोबल और वॉकहार्ट 4.6-1.5 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में मुथूट फाइनेंस, सेंट्रल बैंक, टीवीएस मोटर और मैक्स फाइनेंशियल 3.5-1.4 फीसदी तक लुढ़के हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में फ्यूचर एंटरप्राइजेज डीवीआर, मनाली पेट्रो, फ्यूचर एंटरप्राइजेज, ट्रांसपोर्ट कॉर्प और ग्रेन्युएल्स इंडिया 20-5.7 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में स्मार्टलिंक नेट, करियर प्वाइंट, पंजाब एंड सिंध बैंक, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज और वक्रांगी 10-5 फीसदी तक टूटे हैं।