सेंसेक्स 200 अंक मजबूत, निफ्टी 10850 के पार
कर्नाटक चुनाव के वोटों की गिनती के दौरान शुरुआती रुझानों में बीजेपी के बढ़त बनाने के बाद बाजार ने शानदार रिकवरी दिखाई है। सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है तो निफ्टी 10850 के पार निकल गया है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी लौटी है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी मजबूत हुआ है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 256 अंक यानि 0.7 फीसदी की मजबूती के साथ 35,812 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 58 अंक यानि 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 10,865 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग, मेटल, एफएमसीजी, आईटी, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 26,671 के स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि ऑटो और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में दबाव नजर आ रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में पावर ग्रिड, गेल, एचयूएल, टाटा स्टील, ओएनजीसी और एचडीएफसी बैंक 2.8-1 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, भारती इंफ्राटेल, एचपीसीएल, ग्रासिम, आईसीआईसीआई बैंक, डॉ रेड्डीज और इंडसइंड बैंक 1.7-0.25 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में एम्फैसिस, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, एनबीसीसी, ओबेरॉय रियल्टी और जेएसडब्ल्यू स्टील 3.6-1.25 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, सीजी कंज्यूमर, पेज इंडस्ट्रीज, आदित्य बिड़ला फैशन और ब्लू डार्ट 5-1.6 फीसदी तक लुढ़के हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में बीएफ इन्वेस्टमेंट, हाईटेक ग्रुप, बीएफ यूटिलिटीज, बीईएमएल और वी-मार्ट रिटेल 7.4-5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में पीसी ज्वेलर, क्यूपिड, बलरामपुर चीनी और डेक्कन गोल्ड 8.9-5 फीसदी तक टूटे हैं।