top header advertisement
Home - धर्म << भगवा ध्वजों से सजा पांडाल, आज से चिंतामण क्षेत्र में गूंजेगी श्रीरामकथा

भगवा ध्वजों से सजा पांडाल, आज से चिंतामण क्षेत्र में गूंजेगी श्रीरामकथा



उज्जैन। चिंतामण रोड़ स्थित राष्ट्र भारती शिक्षण संस्थान में आज शनिवार से 9 दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन होने जा रहा है। कथा पांडाल का शुक्रवार को भूमिपूजन हुआ तथा पूरे पांडाल को भगवा ध्वजों से सजाया गया। लंबे समय बाद चिंतामण क्षेत्र में हो रही रामकथा को लेकर आसपास के समस्त गांव में चिंतामण, जवासिया, लेकोड़ा, गोंदिया, टंकारिया, हासामपुरा, मुल्लापुरा, सदावल क्षेत्रों के लोगों में काफी उत्साह है। 
श्रीराम कथा के सरस गायक प.पू. सुलभ शांतुगुरू महाराज के मुखारबिंद से श्री रामकथा महायज्ञ ज्ञान गंगा का आयोजन 12 मई से 20 मई तक होने जा रहा है। प्रतिदिन दोपहर 3.30 से शाम 7 बजे तक चलने वाली कथा में शिव पार्वती विवाह, श्री राम जन्म, सीता राम विवाह, राम राज्याभिषेक जैसे उत्सव कथा के दौरान होंगे। कथा समापन पर प्रतिदिन प्रसादी का वितरण होगा। आयोजन समिति के संजीव कुलश्रेष्ठ एवं पुनीत अग्रवाल के अनुसार चिंतामण रोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने राष्ट्र भारती शिक्षण संस्थान में 9 दिनों तक श्रीराम कथा महायज्ञ ज्ञान गंगा बहेगी। आयोजन की तैयारी में हासामपुरा, लेकोड़ा, मंगरोला, जवासिया सहित अन्य आसपास के ग्रामीण अंचल के लोग जुटे हुए हैं। 

Leave a reply