हार पर न हो दुखी, जीतने पर घमण्ड न करें
इंदौर। जीवन में हार मिलने पर हमें कभी भी दुख नहीं करना चाहिए और न उसका पश्चाताप करना चाहिए। वहीं जीत मिलने पर कभी घमंड नहीं करना चाहिए क्योंकि हार और जीत मनुष्य के जीवन में लगी रहती है। यह मनुष्य का प्रारब्ध है, जिसके अनुसार मनुष्य को भगवान उसका फल देता है। हार मिलने पर मनुष्य को चिंतन करना चाहिए कि उससे कहां पर गलती हुई, वहीं जीत मिलने पर मनुष्य को और अधिक सौम्य बनना चाहिए।