सेंसेक्स 40 अंक गिरा , निफ्टी 10710 के आसपास
ईरान पर दोबारा आर्थिक प्रतिबंध से दुनियाभर के शेयर बाजार पस्त नजर आ रहे हैं। आज एशियाई बाजारों की गिरावट के साथ शुरुआत हुई है। एसजीएक्स निफ्टी नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं कल के कारोबार में अमेरिका बाजार सपाट बंद हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि अमेरिका ईरान का परमाणु ब्लैकमेल नहीं सहेगा। ईरान पर आर्थिक प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। अब तमाम कंपनियों को ईरान से कारोबारी रिश्ते तोड़ने होंगे। इसके लिए विदेशी कंपनियों को 3 से 6 महीने का वक्त मिलेगा। ईरान पर दोबारा बैन से क्रूड में जोरदार तेजी देखने को मिली है। इन कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजारों की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई है।
बाजार में आज दिग्गज शेयरों के साथ ही स्मॉल और मिडकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है जिसके चलते बीएसई का स्मॉल इंडेक्स 0.04 फीसदी की कमजोरी के साथ 18100 के स्तर के आसपास दिख रहा है। वहीं, बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 16600 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है।
आज के शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, फार्मा, रियल्टी, एफएमसीजी, ऑटो और एनर्जी शेयरों में बिकवाली दिख रही है। जिसके चलते निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 0.32 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.12 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.49 फीसदी, एनर्जी इंडेक्स 0.47 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
आज बैंकिंग शेयरों में बिकवाली का दबाव नजर आ रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.48 फीसदी की कमजोरी के साथ 25965 के स्तर के आसपास नजर आ रहा है। आज के कारोबार में निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.54 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.45 फीसदी की कमजोरी पर कारोबार कर रहा है।
हालांकि कारोबार के इस दौरान मेटल और आईटी शेयरों में खरीदारी दिख रही है। जिसके चलते निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.31 फीसदी और आईटी इंडेक्स 1 फीसदी की मजबूती दिखा रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 40 अंक यानि 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ 35175 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 8.35 अंक की कमजोरी के साथ 10710 के स्तर के नीचे कारोबार कर रहा है।