फेवरेट स्टार की तरह दिखने की चाहत में बना ली ऐसी हालत
फिल्मी स्टार्स के लिए उनके फैंस की दीवानगी अजीबोगरीब तरह की होती है। कोई फैन अपने स्टार के लिए कुछ भी कर सकता है। ऐसे ही एक फैंस की दीवानगी आपको बताते है जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे। हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली की एक सुपर-फैन ने इस हॉलीवुड स्टार की तरह दिखने की कोशिश से अपने सोशियल मीडिया फोलोअर्स को चौंका दिया।
ईरान की सहर तबर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर ऐसी कई फोटो डाली हैं जो उन्हें एंजेलिना जैसा दिखाती हैं ‘एस्क रेजर’ शार्प चीकबोन्स और फूले होंठ, और भी कई वर्जन्स। बेल्जियन मीडिया के अनुसार सहर ने अपनी पसंदीदा स्टार एंजेलिना जोली की तरह दिखने के लिए 50 सर्जरी कारवाई हैं। लेकिन फैंस कहते हैं कि वे मेक-अप और बेहतरीन तरीके से नकली अंगों के इस्तेमाल से ऐसा दिखाती हैं।
लेकिन सभी 318,000 इस्टाग्राम फॉलोअर्स की प्रतिक्रिया सकारात्मक नहीं है, कुछ लोग इसे ‘जोंबी’ या ‘लाश’ भी कहते हैं। बेल्जियन वेबसाइट एसयूडी इन्फो को सहर ने बताया कि उसका जीवन में उद्देश्य इस हॉलीवुड अभिनेत्री की तरह दिखना है। इसके लिए उन्होंने 40 किलो वजन कम किया है और कुछ ही महीनों में एक दर्जन से ज्यादा सर्जरी कारवाई हैं।
उन्होंने सोशियल मीडिया पर कई सेल्फी डाली हैं इन पर उसके इन्स्टाग्राम फोलोअर्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया है। वह अपने आपको एंजेलिना की बहुत बड़ी फैन बताती हैं और उनके जैसा दिखने के लिए कुछ भी कर सकती हैं। खूबसूरत दिखने के लिए कराई गई सर्जरी को लोगों ने मजाक बना दिया है। उनके अलग साइज के है होंठ ऐसा भी कहा जाता है कि सोशल मीडिया की इस स्टार ने मेक-अप और कृत्रिम अंगों का इस्तेमाल कर ऐसा लुक किया है। उसके नाक और गाल की हड्डियों कई फोटोज में अलग-अलग जगह दिखती हैं, इसके साथ ही उसके होंठ भी कई फोटोज में अलग-अलग साइज के हैं।