सेंसेक्स 60 अंक ऊपर, निफ्टी 10720 के आसपास
ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजारों में भी आज तेजी देखने को मिल रही है। एसजीएक्स निफ्टी भी हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। कल के कारोबार में डाओ जोंस भी बढ़त पर बंद हुआ था। अब बाजार की नजर ईरान पर बैन को लेकर ट्रंप के फैसले पर है। ट्रंप ईरान के साथ न्यूक्लियर डील पर आज फैसला लेंगे। इन ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार भी आज बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बाजार में आज दिग्गज शेयरों के साथ ही स्मॉल और मिडकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है जिसके चलते बीएसई का स्मॉल इंडेक्स 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 18150 के स्तर के आसपास दिख रहा है। वहीं, बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 16690 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है।
आज के शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, फार्मा, रियल्टी, एनर्जी, इंफ्रा और आईटी शेयरों में खरीदारी दिख रही है। जिसके चलते निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.11 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.95 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.11 फीसदी, एनर्जी इंडेक्स 0.56 फीसदी और इंफ्रा इंडेक्स 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
आज बैंकिंग शेयरों खास कर प्राइवेट बैंकों में अच्छी खरीदारी नजर आ रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 26,008.85 के स्तर पर नजर आ रहा है। आज के कारोबार में निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.91 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.31 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा है।
हालांकि कारोबार के इस दौरान ऑटो, एफएमसीजी और मेटल शेयरों में बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है। जिसके चलते निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.18 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.02 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.07 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 60 अंक यानि 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 35,267.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 6.7 अंक की मामूली बढ़त के साथ 10722.20 के स्तर पर सपाट होकर कारोबार कर रहा है।