मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की हुई सगाई, नीता अंबानी ने हाथ जोड़कर किया मेहमानों का स्वागत
मुंबई.बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी की बेटी ईशा बिजनेसमैन आनंद पीरामल से शादी करने जा रही हैं। इस ख़ुशी को सेलिब्रेट करने के लिए अंबानी परिवार की ओर से एक लैविश पार्टी होस्ट की गई,जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स नजर आए। शाहरुख खान, गौरी खान, आमिर खान,करन जौहर, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर समेत कई सेलेब्स पहुंचे। गौरतलब है कि सोमवार को सोनम कपूर की संगीत सेरेमनी भी थी। लेकिन आमिर और शाहरुख वहां न जाकर अंबानी की पार्टी में पहुंचे थे।
- ईशा और आनंद की इंगेजमेंट पार्टी मुकेश अंबानी के बंगले एंटीलिया में हुई। इस दौरान ईशा की मां और मुकेश की पत्नी नीता अंबानी को द्वार पर हाथ जोड़कर मेहमानों का वेलकम करते देखा गया। गौरतलब है कि रविवार को एक प्रेस रिलीज के जरिए यह बात सामने आई की ईशा अंबानी की सगाई पीरामल ग्रुप के आनंद पीरामल से हो गई है। इंस्टाग्राम पर अलग-अलग अकाउंट से कुछ फोटोज शेयर हुईं। जिसमें आनंद घुटनों के बल बैठकर ईशा को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि आनंद ने महाबलेश्वर में ईशा को प्रपोज किया था, जिसे उन्होंने एक्सेप्ट कर लिया। इसी साल दिसंबर में उनकी शादी तय हुई है।
कौन हैं आनंद पीरामल
आनंद, यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट हैं। वहीं, हॉर्वर्ड बिजनेस स्कूल से उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स किया है। कुछ समय पहले ही उन्होंने दो स्टार्ट अप शुरू किए हैं। पहला पीरामल ई-स्वास्थ्य और दूसरा पीरामल रिएल्टी। पीरामल ई- स्वास्थ्य एक दिन में 40 हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज कर रही है। इसके अलावा वे पीरामल ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी हैं। यही नहीं, आनंद ‘इंडियन मर्चेंट चैंबर’ की यूथ विंग के सबसे कम उम्र के प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं। ईशा की बात करें तो फिलहाल रिलांयस Jio की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। वे रिलायंस की टेलीकॉम और रिटेल कंपनियों में डायरेक्टर हैं। उन्होंने भाई आकाश अंबानी के साथ मिलकर 2014 में Jio की 4जी सर्विस लॉन्च की थी। इसके अलावा ईशा ajio नाम से एक ऑनलाइन फैशन रिटेलर ब्रांड भी लॉन्च कर चुकी हैं। ईशा ने येल यूनिवर्सिटी से साइकॉलोजी और साउथ एशियन स्टडीज में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। वहीं, जून में स्टैण्डफोर्ड के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन प्रोग्राम में मास्टर्स पूरा कर लेंगी।