सेंसेक्स 35000 के पार निफ्टी 30 अंक ऊपर
ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत दिख रहे हैं। आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा। एसजीएक्स निफ्टी में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में 300 अंको की जोरदार तेजी दिखी थी। टेक्नोलॉजी शेयरों में जोरदार तेजी के साथ एप्पल का शेयर नए शिखर पर पहुंच गया था। इन अच्छे ग्लोबस संकेतों के बीच आज भारतीय बाजारों की शुरुआत भी तेजी के साथ हुई है और सेंसेक्स 35000 के पार कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 30 अंको से ज्यादा की बढ़त दिखा रहा है।
शुरुआती कारोबार में आज दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है जिसके चलते बीएसई का स्मॉल कैप इंडेक्स 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 18070.36 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 16624.65 के स्थर पर नजर आ रहा है।
आज के कारोबार में फार्मा शेयरों को छोड़कर सभी अहम सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। फार्मा शेयरों में हो रही बिकवाली के चलते निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहा है। हालांकि आज के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी सभी सेक्टरों में अच्छी खऱीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.46 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.47 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.68 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.58 फीसदी, और रियल्टी इंडेक्स 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
बैंकिग शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 25,734.90 के स्तर पर दिख रहा है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 125 अंक यानि 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 3,039.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 32.60 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 10650.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।