top header advertisement
Home - व्यापार << पीरामल परिवार की बहू बनेंगी मुकेश अंबानी की लाड़ली

पीरामल परिवार की बहू बनेंगी मुकेश अंबानी की लाड़ली


 मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी तय हो गई है। सूत्रों के मुताबिक इसी साल दिसंबर में उनकी शादी आनंद पीरामल से होगी। आनंद ‘पीरामल ग्रुप’ के मालिक अजय पीरामल के बेटे हैं। आनंद पीरामल अपने पिता की कंपनी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। बता दें कि ईशा अंबानी और आनंद पीरामल काफी लंबे समय से एक दूसरे के दोस्त रहे हैं। इसके अलावा अंबानी और पीरामल परिवार के बीच करीब चार दशकों से गहरी दोस्ती रही है।

आनंद पीरामल से जुड़े फैक्ट्स
- आनंद पीरामल 'पीरामल ग्रुप' के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।
- पीरामल एंटरप्राइजेज कंपनी फार्मा, हेल्थकेयर और फाइनेंस सर्विस के क्षेत्र में काम कर रही है।
- पिता अजय पीरामल के कारोबार में शामिल होने से पहले आनंद ने पीरामल ई-हेल्थ नाम से एक स्टार्टअप की शुरुआत की थी। जो आज 40,000 से ज्यादा रोगियों का इलाज कर रही है। इसके अलावा दूसरे स्टार्टअप का नाम 'पीरामल रियल्टी' है। ये दोनों अब पीरामल एंटरप्राइजेस का हिस्सा हैं।
- आनंद पीरामल पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की है। इसके अलावा हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए किया है।
-पीरामल फाउंडेशन में एक्टिव रहने वाले आनंद पीरामल, इंडियन मर्चेंट चेंबर के यंगेस्ट प्रेसिडेंट रह चुके हैं। 
- पीरामल ग्रुप की ऑफीशियल वेबसाइट के मुताबिक साल 2015 में आनंद पीरामल ने कंपनी के लिए अमरीकी इनवेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स और प्रमुख निजी इक्विटी (पीई) कंपनी वारबर्ग पिंकस से 434 मिलियन डॉलर जुटाए। ये देश में रियल एस्टेट में सबसे बड़ा प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टमेंट था। 
- आनंद को 2018 में हुरुन इंडिया और यंग बिजनेस लीडर द्वारा हुरुन रियल एस्टेट यूनिकॉर्न ऑफ़ द ईयर 2017 से सम्मानित किया गया था।
- हाल ही में आनंद पीरामल तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने मुंबई में एक प्रोग्राम में कहा था कि उन्होंने मुकेश अंबानी से बिजनेस शुरू करने की सलाह ली थी।
- आनंद पीरामल के पिता 'पीरामल ग्रुप' और श्रीराम ग्रुप के चेयरमैन है। दोनों समूहों की कम्बाइंड मार्केट कैप 13.12 बिलियन डॉलर और रेवेन्यू 4.53 बिलियन अमरीकी डॉलर है।

ईशा अंबानी से जुड़े फैक्ट्स?
- ईशा फिलहाल रिलांयस Jio की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। वो रिलायंस की टेलीकॉम और रिटेल कंपनियों में डायरेक्टर हैं।
- उन्होंने भाई आकाश अंबानी के साथ मिलकर 2014 में Jio की 4जी सर्विस लॉन्च की थी।
- इसके अलावा ईशा ajio नाम से एक ऑनलाइन फैशन रिटेलर ब्रांड भी लॉन्च कर चुकी हैं।
- ईशा ने येल यूनिवर्सिटी से साइकॉलोजी और साउथ एशियन स्टडीज में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।
- जून में ईशा स्टैण्डफोर्ड के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन प्रोग्राम में मास्टर्स पूरा कर लेंगी। 
- पढ़ाई के साथ ही ईशा को खेल में भी रुचि है। स्कूल के दिनों में वो स्टूडेंट काउंसिल की प्रेसिडेंट और फुटबॉल टीम की मेंबर रही हैं।
- ईशा एक ट्रेंड पियानो आर्टिस्ट हैं। यंग सेलिब्रिटी होने के बावजूद वो सिंपल, लेकिन ग्लैमरस हैं।
- रिलायंस ज्वॉइन करने से पहले वो अमेरिका में ग्लोबल कंसल्टेंसी फर्म मैकिंसे में काम कर चुकी हैं।

Leave a reply