सेंसेक्स 35150 के नीचे
ग्लोबल बाजारों से आज साफ संकेत नहीं मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार कल निचले स्तरों से रिकवर होकर मिलेजुले बंद हुए। आज रात आने वाले फेड के फैसले का निवेशकों को इंतजार है। एशियाई बाजार भी आज दबाव में खुले, एसजीएक्स निफ्टी भी कमजोरी दिख रही है। इन मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों में हल्की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में हल्की कमजोरी नजर आ रही है। निफ्टी 10735 के आसपास नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 35150 के आसपास दिखाई दे रहा है। हालांकि आज स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 18450 के ऊपर पहुंच गया है। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.22 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।
आज के शुरुआती कारोबार में रियल्टी, ऑटो, फार्मा और प्राइवेट बैंक शेयरों में खरीदीरी से बाजार में बढ़त देखने को मिल रही थी। लेकिन बाजार अब ये बढ़त गवां कर लाल निशान में आ गए हैं। हालांकि बीएसई का रियल्टी इंडेक्स 0.08 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.92 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.06 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.26 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
कारोबार के इस दौरान आईटी, मेटल और पीएयू बैंक शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी की आईटी इंडेक्स 1.45 फीसदी, मोटल इंडेक्स 0.96 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.46 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। आज के कारोबर में पीएसयू बैंकों में हो रही बिकवाली के चलते बैंक निफ्टी पर कुछ दबाव है और ये 0.37 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 25,625 के स्तर के आसपास नजर आ रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 11 अंक यानि 0.03 फीसदी की कमजोरी के साथ 35150 के स्तर के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी सपाट होकर 10735 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।