top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 10750 के आसपास, सेंसेक्स 35130 के ऊपर

निफ्टी 10750 के आसपास, सेंसेक्स 35130 के ऊपर



ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत दिखाई दे रहे हैं। एशियाई बाजारों में भी तेजी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। एसजीएक्स निफ्टी भी बढ़त पर दिख रहा है। लेकिन छुट्टी के चलते चीन और जापान के बाजार आज बंद हैं। उधर नए आए आंकड़ों के मुताबिक अमेरिकी इकोनॉमी पहली तिमाही में अनुमान से ज्यादा बढ़ी है। अनुमान था कि इकोनॉमी में 2 फीसदी ग्रोथ देखने को मिलेगी लेकिन पहली तिमाही में अमेरिका की जीडीपी 2.3 फीसदी बढ़ी है। उधर फेडरल रिजर्व की दो दिन की बैठक आज से शुरू हो रही है। फेड चेयरमैन  ब्याज दरों पर कल रात फैसला सुनाएंगे। नॉर्थ-साउथ कोरिया में दोस्ती बढ़ने से भी निवेशक खुश हैं। वहीं ब्रेंट क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल के नीचे कारोबार कर रहा है। इन बेहतर ग्लोबल संकेतों का असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल जोरदार नजर आ रही है। निफ्टी 10,740 के आसपास नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 35130 के आसपास दिखाई दे रहा है। दिग्गज शेयरों की तेजी के साथ ही आज स्मॉलकैप शेयरों में भी जोश नजर आ रहा है। मिडकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.47 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 18325 के ऊपर पहुंच गया है। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

बाजार में आज मेटल शेयरों को छोड़कर चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है। आईटी, ऑटो, रियल्टी, एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में खरीदारी से बाजार में जोश देखने को मिल रहा है। बीएसई का रियल्टी इंडेक्स 0.65 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 2.07 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.40 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। इसके आलवा निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 0.74 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.38 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है।

आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में भी बढ़ बनी हुई है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.46 फीसदी बढ़कर 25,510 के ऊपर नजर आ रहा है। हालांकि आज मेटल शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है जिसके चलते निफ्टी का मेटल इंडेक्स 0.50 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 160 अंक यानि 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 35130 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 47 अंक यानि 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 10,740 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है।

Leave a reply