पटवारी से नायब तहसीलदार के पद पर चयन प्रक्रिया के संबंध में केविएट प्रस्तुत
राजस्व विभाग द्वारा लिपिक, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी संवर्ग से नायब तहसीलदार के पद पर चयन संबंधी परीक्षा के संबंध में उच्च न्यायालय जबलपुर सहित ग्वालियर और इंदौर खण्डपीठ में केविएट प्रस्तुत की जा रही है। विभाग द्वारा यह परीक्षा प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) से करवायी जा रही है। विभाग द्वारा यह केविएट परीक्षा के संबंध में यदि किसी व्यक्ति, व्यक्तियों के समूह अथवा संघ द्वारा उपरोक्त न्यायालयों में विधिक याचिका प्रस्तुत की जाती है, तो शासन का पक्ष सुनने के लिये प्रस्तुत की जा रही है।
राजेश पाण्डेय