राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल चित्रकूट में विभिन्न कार्यक्रम में हुईं शामिल
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज सतना जिले के चित्रकूट धाम में कामतानाथ जी में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। राज्यपाल श्रीमती पटेल अनुसूचित-जनजाति के बच्चों के लिये संचालित रामनाथ आश्रम शाला में बच्चों से कहा कि वे बड़े भाग्यशाली हैं जो ऐसे तीर्थ-स्थान पर पढ़ने का मौका मिल रहा है। इस अवसर पर छात्रावास के बच्चों ने संस्कृत गीत और डम्बल्स की प्रस्तुति दी।
राज्यपाल श्रीमती पटेल ने भरत घाट में पवित्र मंदाकिनी की अविरल छवि के दर्शन किये। उन्होंने माँ मंदाकिनी की शुद्धता और पवित्रता बनाये रखने की जानकारी भी ली। बताया गया कि नदी के घाटों के सौंदर्यीकरण के लिये मिनी स्मार्ट-सिटी का प्रोजेक्ट और डीपीआर तैयार हो गया है। इस दौरान राज्यपाल ने चित्रकूट नगर पंचायत के विभिन्न वार्ड का निरीक्षण भी किया।
राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख को श्रद्धा-सुमन अर्पित
राज्यपाल ने सियाराम कुटीर पहुँचकर राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख को श्रद्धा-सुमन भी अर्पित किये। उन्होंने महात्मा गाँधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय पहुँचकर 62 लाख की लागत के महिला सुविधा केन्द्र भवन का लोकार्पण भी किया। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रदर्शनी और दीनदयाल उपाध्याय कौशल केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने छात्राओं द्वारा बनाये गये लेमन जूस और बेकरी बिस्किट की जानकारी ली और उनके द्वारा तैयार की गई कलाकृतियों को भी देखा।
ग्रामोदय विश्वविद्यालय प्रबंधन मण्डल की बैठक ली
राज्यपाल श्रीमती पटेल ने विश्वविद्यालय के प्रबंधन मण्डल की बैठक भी ली। राज्यपाल ने चित्रकूट प्रवास के दौरान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के रामायण में वर्णित चरित्र पर प्रदर्शित विभिन्न कलाकृतियों, प्रसंगों, रामदर्शन में नवग्रह और 27 नक्षत्रों के आधार पर लगायी गयी वाटिका को देखा। उन्होंने सुरेन्द्रपाल ग्रामोदय विद्यालय की छात्राओं से भी मुलाकात की।
इस दौरान प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री बी.आर. नायडू, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेशचन्द्र गौतम, नानाजी शोध संस्थान के संगठन सचिव श्री अभय महाजन आदि उपस्थित थे।
संतोष मिश्रा