मौत के 5 घण्टे बाद अचानक अर्थी से उठ खडा हुआ ये शख्स
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक शख्स के मरने और फिर जिंदा होने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यह शख्स कुछ सेकंड या मिनट नहीं बल्कि 5 घंटे तक मरा हुआ रहा और फिर अचानक उठ बैठा। उठने के बाद उसने मौत के बाद उसके साथ जो हुआ वो बातें लोगों को बताई जिसे सुनकर सभी चौंक गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अतरौली के किरथला गांव में 53 वर्षीय राम किशोर की अचानक मौत हो गई। उनकी मौत की खबर गांव और रिश्तेदारों तक पहुंची और सभी मातम मनाने उनके घर पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। आखिरकार परिजन अंतिम संस्कार के लिए राम नरेश का शव श्मशान ले जाने की तैयारी करने लगे।
लेकिन जैसे ही उनका शव अर्थी पर रखा गया, राम नरेश के शरीर में हलचल होने लगी और वो खड़े होकर बोलने लगे कि मैं जिंदा हूं। उन्हें जिंदा देख जहां एक तरफ लोग डर गए वहीं उसके परिजनों के आंसू खुशी में बदल गए। अर्थी से उतरकर राम नरेश ने परिजनों को बताया कि यमदूत मुझे गलती से अपने साथ ले गए थे और उन्होंने मुझे वापस भेज दिया।