top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << प्रधानमंत्री श्री मोदी को राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने दी भावभीनी विदाई

प्रधानमंत्री श्री मोदी को राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने दी भावभीनी विदाई


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  मंडला जिले के रामनगर में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज सम्मेलन में शामिल होने के बाद अपरान्ह 4 बजे डुमना विमानतल, जबलपुर से भारतीय वायु सेना के विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री को राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विमानतल पर भावभीनी विदाई दी।

इस अवसर पर विमानतल पर चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री शरद जैन, सांसद श्री राकेश सिंह, विधायक श्री अशोक रोहाणी, श्री अंचल सोनकर, श्री सुशील तिवारी इंदू, सुश्री नंदनी मरावी, मनोनीत विधायक श्री एल.बी. लोबो, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री मनोरमा पटेल और वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

प्रदीप वाजपेयी

Leave a reply