top header advertisement
Home - जरा हटके << लडकी ने की अमेजन से अनोखी डिमाण्‍ड, कंपनी ने दिया अनोखा जवाब

लडकी ने की अमेजन से अनोखी डिमाण्‍ड, कंपनी ने दिया अनोखा जवाब


 

ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट अमेजन ने एक लड़की के सवाल का अनोखा जबाब देकर सुर्खियों में आ गई है। जैसा की हम जानते हैं कि हर कंपनी अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए बेहतर सेवा देने का प्रयत्न करती है।

दरअसल एक लड़की ने अमेजन से एक ऐसी डिमांड रख दी जो न तो बेची जा सकती है और न ही खरीदी जा सकती है। लेकिन अमेजन के ग्राहक सेवा ने उस लड़की के उस डिमांड को पूरा करके ट्विटर पर चर्चा में है।

हाल ही में ट्विटर पर एक लड़की ने अमेजन इंडिया से शिकाय की कि उसे उसके मनमुताबिक सामान नहीं मिल रहा है।

@Sassy_Soul नाम से इस ट्विटर यूजर ने लिखा, 'हाय अमेजन इंडिया, तुम खुद को दुनिया की सबसे बड़ी इ-कॉमर्स वेबसाइट बताते हो, लेकिन घंटों तक खोजने के बाद भी मुझे वो नहीं मिला जिसकी मुझे तलाश है।' इसपर अमेजन ने जवाब दिया कि वो अपने कस्टमर्स की जरूरतें जानकर उसकी दिशा में हर वक्त प्रयास कर रहे हैं।

अमेजन ने कहा, 'क्या हमें बता सकती हैं कि आप हमारी वेबसाइट पर क्या तलाश रही हैं।' इसपर लड़की ने ऐसी डिमांड कर डाली, जो न किसी ने सुनी होगी न सोची होगी। लड़की ने लिखा कि उसे आशिकी के लिए एक सनम चाहिए।

ऐसा सवालों पर अक्सर बड़ी कंपनियां अपना समय बर्बाद नहीं करतीं, लेकिन अमेजन अलग है। लड़की की सनम की ख्वाहिश पर खुद वहीं उससे फ्लर्ट करने लगा।

अमेजन ने लिखा, 'ये अक्खा इंडिया जानता है, हम तुमपे मरता है। दिल क्या चीज है जानम, अपनी जान तेरे नाम करता है।' अमेजन के जवाब के बाद लोगों के भी मजेदार रिएक्शंस देखने को मिले। लोगों ने अमेजन को सलाह दी कि वो यहां काम करें, फ्लर्टिंग नहीं।

Leave a reply