धरती की गोलाई साबित करने एवरेस्ट की चोटी से ली सेल्फी
हमे बचपन से पढाया गया है कि धरती गोल होती है, हम इस बात को मानते भी हैं कि धरती गोल होती है लेकिन कुछ लोग ऐसा मानने को बिल्कुल तैयार नहीं है। उनका मानना है कि धरती मैदान की तरह बिल्कुल सपाट है। इन लोगों को समझाने की बहुत कोशिश की गई लेकिन यह मानने को तैयार ही नहीं, गुस्साकर अपनी अलग सोसाइटी भी बना ली, जिसका नाम रखा फ्लैट अर्थ सोसाइटी। इन लोगों को पर्सनली तौर पर मानना है कि दुनिया गोल नहीं है।
जितने जिद्दी यह लोग हैं, उनसे ज्यादा जिद्दी तो उनको समझाने वाले भी हैं।
इन लोगों की इसी बेकार जिद को दुनिया के सामने गलत साबित करने के लिए एक जुनूनी बंदे ने संसार की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट पर जाकर सेल्फी ली और यह कहा कि यहां से साबित होता है कि धरती पूरी तरह गोल है।
जी हां, इस आदमी इन लोगों को सच का आईना दिखाने के लिए माउंट एवरेस्ट के उस कोने पर चढ गया जहां से पृथ्वी की गोलाई साफ तौर पर दिखाई देती है। आपको बता दे कि 8,848 मीटर की ऊंचाई पर जाकर सेल्फी लेना इस बात को साबित कर देता है कि धरती गोल है। इस पर्वतारोही ने उस जगह से सेल्फी लेकर, फ्लैट अर्थ वालों के लिए एक संदेश लिखा। उन्होंने लिखा कि फ्लैट अर्थ सोसाइटी वालों को शह और मात। उन्हें लगा था कि बात समझ कर निपटा दी जाएगी, लेकिन फ्लैट अर्थ अब भी नहीं माने, उन्होंने फिर लंबा चौडा लिख दिया कि क्यों धरती गोल नहीं होनी चाहिए।