सेंसेक्स और निफ्टी सपाट
शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सपाट नजर आ रही है। निफ्टी 10,530 के पास नजर आ रहा है जबकि सेंसेक्स 34,330 के करीब कारोबार कर रहा है।
हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी चढ़ा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 12 अंकों की बढ़त के साथ 34,318 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी सपाट होकर 10,529 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
मेटल, ऑटो, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में खरीदारी का माहौल है। हालांकि आईटी शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव दिख रहा है। बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 25,295 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में पावर ग्रिड, हिंडाल्को, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, अदानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स और एनटीपीसी 3.3-0.9 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एक्सिस बैंक, भारती इंफ्राटेल, इंफोसिस, सिप्ला, विप्रो, सन फार्मा और मारुति सुजुकी 1.2-0.6 फीसदी तक लुढ़के हैं।
मिडकैप शेयरों में रिलायंस कम्युनिकेशंस, नाल्को, आदित्य बिड़ला फैशन, एम्फैसिस और एलएंडटी फाइनेंस 3.1-1.9 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में बेयर क्रॉप, मुथूट फाइनेंस, बजाज होल्डिंग्स और ग्लैक्सोस्मिथ 0.9-0.8 फीसदी तक गिरे हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में बजाज इलेक्ट्रिकल्स, केलटन टेक, तलवलकर्स फिटनेस, मेटालिस्ट फोर्जिंग्स और आधुनिक इंडस्ट्रीज 6.5-4.9 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में वक्रांगी, पिनकॉन स्पिरिट, वी बी इंडस्ट्रीज, सुप्रीम इंफ्रा और जुबिलेंट इंडस्ट्रीज 5-3.3 फीसदी तक टूटे हैं।