top header advertisement
Home - जरा हटके << दूल्‍हे ने शादी में पहनें सोने के जूते

दूल्‍हे ने शादी में पहनें सोने के जूते



शादियों में आमतौर पर दुल्हन के कपड़ों की चर्चा होती है। पर इस बार पाकिस्तान के एक दूल्हे की ड्रेस खबरों में है। सोने के जूतों और टाई में दूल्हे की फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ये शख्स लाहौर के बिजनेसमैन हाफिज सलमान शाहिद हैं और इन्होंने अपने वलीमे में अपना शौक पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उसने सिर्फ अपने कपड़ों पर ही 25 लाख रुपए खर्च कर दिए।

- एक इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, सलमान के सूट की ही कीमत करीब 63 हजार रुपए थी। इस पर क्रिस्टल और ज्वैलरी जड़ी हुई थी। 
- वहीं, सलमान शाहिद के जूते 320 किलो असल सोने के बने हैं, जिसकी कीमत 17 लाख रुपए हैं। वहीं, गले में पहनी क्रिस्टल टाई 10 तोला सोने की थी, जिसकी कीमत 5 लाख रुपए है।
- शादी में पहुंची मीडिया ने जब उनसे कपड़ों के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से ही सोने के जूते पहनना चाहता था।
- उन्होंने कहा कि लोग इसे गले में नेकलेस की तरह और सिर पर मुकुट की तरह पहनना पसंद करते हैं, लेकिन मैं इसे पैरों में पहन लोगों के बताना चाहता हूं ये मेरे पैरों की धूल है।

Leave a reply