सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
घरेलू बाजारों ने गिरावट के साथ शुरुआत की है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,400 के नीचे फिसल गया जबकि सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है। हालांकि निचले स्तरों से सेंसेक्स और निफ्टी में थोड़ा सुधार भी देखने को मिला है। सेंसेक्स और निफ्टी 0.25 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहे हैं।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी लुढ़का है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 90 अंक यानि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 34,104 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 23 अंक यानि 0.25 फीसदी गिरकर 10,458 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।