एटीएम में दिखी कैश की किल्लत, भटकतें रहे लोग
शनिवार को बैंकों की छुट्टी होने से कैश की समस्या और गंभीर हो गई। एटीएम भी छुट्टी मनाते दिखाई दिए। लोग कैश निकालने के लिए एक से दूसरे एटीएम पर भटके, लेकिन मायूस होकर वापस लौट गए।
शनिवार को बैंकों की छुट्टी से लोग बेहाल हो उठे। बैंक के साथ कई एटीएम पर भी ताला पड़ा रहा। गिनती के कुछ एटीएम खुले दिखे, लेकिन उनमें कैश नहीं मिला। लोग झल्लाते हुए बाहर निकले। एटीएम पर रविवार को भी ऐसे ही हालात बने रह सकते हैं। जिन लोगों को कैश की सख्त जरूरत है उन्हें अब सोमवार को बैंक खुलने का इंतजार है।