top header advertisement
Home - जरा हटके << नोटों से सजा पूरा मंदिर

नोटों से सजा पूरा मंदिर


चेन्नई। आपने मंदिरों को फूलों से सजते हुए तो देखा और सुना होगा। मगर, क्या आपने कभी किसी मंदिर को करेंसी नोटों से सजाया हुआ देखा या सुना है। अगर नहीं, तो तमिलनाडु के अरुनबक्कम के बाला विनयनगर मंदिर में घूम आइए।

यहां फूलों की जगह नोटों से पूरे मंदिर को सजाया गया है। यह मंदिर की परंपरा है। हर साल यहां मंदिर को इसी तरह नोटों से अलग-अलग डिजाइन में सजाया जाता है। चेन्नई के अरुनबक्कम के बाला विनयनगर मंदिर को सजाने में 4 लाख रुपए लगे हैं।

10 रुपए से लेकर 2000 रुपए के नोटों का इस्तेमाल मंदिर को सजाने के लिए किया गया है। मंदिर में लगे झाड़-फानूस को 50 और 200 रुपए के नोट से आकर्षक तरीके से सजाया गया है। यहां मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के साथ ही काफी संख्या में लोग सिर्फ मंदिर की सजावट को देखने ही आते हैं। 

बता दें कि तमिल महीने चितिरई के पहले दिन 13 या 14 अप्रैल को तमिल नववर्ष मनाया जाता है। इस दिन लोग घर के दरवाजे के बाहर रंगोली बनाते हैं और आम के पत्ते दरवाजे पर लटकाए जाते हैं। लोग कपालीश्वर और पार्थसारथी सहित अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन करने जाते हैं।

Leave a reply