निफ्टी नीचे फिसला, सेंसेक्स सपाट
शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है। हालांकि निफ्टी 10400 के नीचे जरूर फिसल गया जबकि सेंसेक्स की चाल सपाट नजर आ रही है। सेंसेक्स 33,900 के पास नजर आ रहा है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती ही देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी गिरा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 18 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 33,959 के स्तर पर सपाट होकर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 13.5 अंक गिरकर 10,404 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, रियल्टी और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी गिरकर 24,984 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि आईटी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टीसीएस, वेदांता, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, इंफोसिस, विप्रो, टाटा मोटर्स और टाटा मोटर्स डीवीआर 5-0.7 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एचपीसीएल, बीपीसीएल, डॉ रेड्डीज, आईओसी, कोल इंडिया, अदानी पोर्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और सन फार्मा 2.2-0.7 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में आईडीबीआई बैंक, ओबेरॉय रियल्टी, एमएंडएम फाइनेंस, पीएनबी हाउसिंग और एमआरपीएल 2.3-1.1 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में फ्यूचर रिटेल, ओरेकल फाइनेंशियल, गृह फाइनेंस, बायोकॉन और यूनाइटेड ब्रुअरीज 2.4-1.1 तक उछले हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में तलवलकर्स फिटनेस, सीमैक, पिनकॉन स्पिरिट, मोहोता इंडस्ट्रीज और वक्रांगी 10-5 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में वीएसटी, जेबीएफ इंडस्ट्रीज, किर्लोस्कर ऑयल, पायोनियर डिस्टिलिरीज और जयश्री टी 6.6-4 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।