स्पेस में बनेगा ऐसा होटल, जहां एक दिन में कई बार उगेगा-डूबेंगा सूरज
कैलिफोर्निया. अमेरिकी स्टार्टअप ओरियन स्पैन अंतरिक्ष में पहला लग्जरी होटल बनाने की तैयारी में है। कैलिफोर्निया के सैन जोस में स्पेस 2.0 समिट प्रोग्राम में इसकी घोषणा की गई। इसका नाम 'औरोरा स्टेशन' होगा। इसे अमेरिकी स्टार्टअप 'ओरियन स्पैन' तैयार करेगी। होटल से एक दिन में 16 बार उगता सूरज दिखाई देगा। ओरियन स्पैन के सीईओ फ्रैंक बेंगेर ने कहा कि 12 दिन तक रुकने के लिए अंतरिक्ष पर्यटकों को 10 मिलियन डालर (करीब 61.6 करोड़ रुपए) खर्च करने होंगे।
कब बनकर होग तैयार?
स्पेस 2.0 समिट में अमेरिकी स्टार्टअप ओरियन स्पैन ने की घोषणा की है कि होटल 2021 तक बनकर तैयार हो जाएगा। यहां एक बार में 6 लोग रुक सकेंगे। होटल की लंबाई 43.5 फीट और चौड़ाई 14.01 फीट होगी।
16 बार दिखेगा सूर्योदय और सूर्यास्त
90 मिनट में होटल पृथ्वी की परिक्रमा करेगा। मतलब यहां रुकने वाले मेहमान हर 24 घंटे में करीब 16 बार सूर्योदय और सूर्यास्त देखेंगे। जहां इस होटल का प्लेटफॉर्म बनेगा, वह आॅर्बिट धरती से 200 मील दूर है। 2015 में इस योजना पर काम शुरू हुआ था। तब स्पेस कंपनियों ने इसमें 4300 करोड़ रु. इन्वेस्ट किए थे।