top header advertisement
Home - जरा हटके << इस चींटी के काटने से हो जाती है मौत ?

इस चींटी के काटने से हो जाती है मौत ?



छोटी प्रजाति की चींटियाँ हर घर में पाई जाती ,लेकिन क्या आपको यह पता यह छोटी दिखने वाली चीटियाँ बहुत ही जानलेवा होती हैं | जी हाँ आपको यकीन नहीं हो रहा होगा तो आइये यह पूरी खबर पढ़िए

सऊदी अरब की राजधानी रियाद में एक जहरीली चींटी के काटने से भारतीय महिला की मौत हो गई। खलीज टाइम्स ने मृतका के रिश्तेदारों के हवाले से बताया है कि केरल के अदूर निवासी सूसी जेफी (36) को 19 मार्च को उसके घर पर एक चींटी ने काट लिया था और तब से उनका इलाज चल रहा था। मंगलवार को उनकी मौत हो गई।

बुलेट नामक चींटी होती है खतरनाक
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हो सकता है महिला को बुलेट चींटी ने काटा हो। ये चींटियां काफी खतरनाक होती हैं। बुलेट चींटी के काटने से 24 घंटे तक दर्द रहता है। बताया जाता है कि दुनियाभर में मौजूद चींटियों में बुलेट चींटी के काटने का दर्द सबसे ज्यादा होता है और मौत भी हो सकती है।

कैसे पहचाने इस प्रजाति की चींटी को
इसके नुकीले दांत वाले मजबूत जबड़े, मुंह से बाहर निकला 1-3 मिलीमीटर लंबा और पैना डंक (स्टिंग) न केवल इसका हथियार है, बल्कि इसकी पहचान भी है।

-पेट में जहर की थैली होती है जिसे वह अपने शिकार को काटते समय स्टिंग से उसके शरीर में पहुंचाती है।

-सबसे बड़ी बात है कि काटते समय यह अपने दांतों और स्टिंग दोनों का इस्तेमाल एक साथ करती है। अपने स्टिंग की मदद से न्यूरोटॉक्सिन पोनेराटॉक्सिन जहर शिकार के शरीर में छोड़ देती है।

-बड़ी-बड़ी आंखों से वह करीब 1 मीटर की दूरी तक देख सकती है।

-वैज्ञानिकों ने इसके काटने को मधुमक्खी के काटने से 30 गुना ज्यादा दर्दनाक माना है।

-बुलेट चींटियां पेड़ों और झाड़ियों के नीचे जमीन के अंदर कई मीटर तक फैले बिल में कॉलोनियां या समूह बना कर रहती हैं।

-ये काले, लाल और भूरे रंग की होती हैं।

1793 में हुई थी इस चींटी की खोज।

90 प्रजातियां पाई जाती हैं अब

2 सेमी होती है इन चींटियों की लंबाई

 

Leave a reply