top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स-निफ्टी सुस्त

सेंसेक्स-निफ्टी सुस्त


 

शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में सुस्ती के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सपाट बनी हुई है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने 10,305.65 तक गोता लगाया जबकि सेंसेक्स 33,554 तक गिरा।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती ही नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी चढ़ा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 24 अंक यानि 0.1 फीसदी गिरकर 33,573 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 10 अंक की गिरावट के साथ 10,315 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मेटल, पीएसयू बैंक, ऑटो, आईटी, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में बिकवाली दिख रही है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि फार्मा, रियल्टी और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में वेदांता, हिंडाल्को, इंफोसिस, टाटा मोटर्स डीवीआर, टाटा मोटर्स, एलएंडटी, एसबीआई और एक्सिस बैंक 1.5-0.9 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में अदानी पोर्ट्स, ल्यूपिन, बीपीसीएल, बजाज फिनसर्व, एचपीसीएल, ओएनजीसी, डॉ रेड्डीज, आईटीसी और भारती एयरटेल 1.7-0.5 फीसदी तक बढ़े हैं।

मिडकैप शेयरों में रिलायंस कम्युनिकेशंस, अदानी एंटरप्राइजेज, यूनाइटेड ब्रुअरीज, गोदरेज इंडस्ट्रीज और ओबेरॉय रियल्टी 5-1.7 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में वक्रंगी, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, मुथूट फाइनेंस, बैंक ऑफ इंडिया और केनरा बैंक 5-1 फीसदी तक लुढ़के हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में पायोनियर डिस्टिलिरीज, एसटीसी, शोभा, एमबीएल इंफ्रा और एमएसआर इंडिया 17.3-7.7 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में मैग्मा फिनकॉर्प, सोना कोयो, तलवलकर्स फिटनेस और किंगफा साइंस 5.9-5 फीसदी तक टूटे हैं।

Leave a reply