यहॉं नौकरी के लिये रोबोट लेती है इंटरव्यू
क्या आपने सुना है कि आप नौकरी के इंटरव्यू देने जाए और वहां पर आपका इंटरव्यू इंसान की बजाए रोबोट लेता हो। जी हां, अब तक आप रोबोट को सिर्फ अलग तरह से काम करते हुए देखा होगा लेकिन अब रोबोट इंसानों का इंटरव्यू भी लेने लगा है। रूस के एक स्टार्टअप ने ऐसा रोबोट तैयार किया है जो नौकरियों के लिए इंसानों का इंटरव्यू लेती है। इसका नाम वेरा रखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, रोबोट के 300 क्लाइंट हैं जिनमें पेप्सी, लोरियल जैसी कंपनियां शामिल हैं।
यानी इन टॉप कंपनियों में अगर आपको नौकरी चाहिए तो शायद रोबोट वेरा आपको कॉल करके शॉर्टलिस्ट होने की जानकारी दे या वीडियो कॉल करके इंटरव्यू ले। दरअसल, रूस के सेंट पीटर्सबर्ग स्थित स्ट्राफोरी नाम के स्टार्टअप ने इसे तैयार किया है। वेरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से उम्मीदवार को शॉर्टलिस्ट करती है।
सबसे पहले वेरा कई जॉब साइट से रेज्यूम स्कैन करती है। इसके बाद जरूरत के हिसाब से उम्मीदवार को बुलाती है। वह उम्मीदवार को कॉल करके जॉब की जानकारी देती है और उन्हें ईमेल भी भेजती है। क्रिएटर्स का दावा है कि रोबोट वेरा रिकू्रटिंग के खर्च और समय को एक तिहाई तक कम करती है। क्रिएटर्स रोबोट को गुस्सा, खुशी और गम की पहचान करने के गुर भी सिखा रहे हैं।