निफ्टी 10250 के पार, सेंसेक्स में 400 अंकों का उछाल
अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजारों में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी में 1.25 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,257.5 तक पहुंचने में कामयाब हुआ जबकि सेंसेक्स ने 33,417 तक दस्तक दी।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोश नजर आ रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 50 इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.4 फीसदी तक उछला है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 363 अंक यानि 1.1 फीसदी की तेजी के साथ 33,382 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 116 अंक यानि 1.2 फीसदी की उछाल के साथ 10,245 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग, ऑटो, आईटी, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 1.2 फीसदी की उछाल के साथ 24,400 के पार निकल गया है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, यूपीएल, वेदांता, इंडियाबुल्स हाउसिंग, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स डीवीआर, अदानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स और हीरो मोटो 3.5-1.9 फीसदी तक बढ़े हैं।
मिडकैप शेयरों में इंडियन होटल्स, पेज इंडस्ट्रीज, आईडीबीआई बैंक और जिंदल स्टील 3.2-2.6 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, रिलायंस पावर, जिलेट इंडिया और बजाज होल्डिंग्स 5-0.2 फीसदी तक गिरे हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में स्मार्टलिंक नेट, क्यूपिड, डी-लिंक इंडिया, एलटी फूड्स और क्वालिटी 13.7-6.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में तलवलकर्स फिटनेस, 63 मूंस टेक, गुड लक और ग्रेफाइट इंडिया 5-2.2 फीसदी तक टूटे हैं।