2 किलोमीटर दूर से मच्छरों को मार गिराती है ये राडार तकनीक
बीजिंग। यह एक आम धारणा हो सकती है कि मच्छर किसी को पसंद नहीं होते। उनका भिनभिनाना और काटना भला किसे रास आ सकता है। निश्चित ही हम सभी मच्छरों से दिल से नफरत करते हैं।
लेकिन हम अभी भी तय नहीं कर सकते कि चीन की एक नई तकनीक के बाद हम मच्छरों से डरें या नहीं। असल में चीनी राडार तकनीक कुछ ऐसी है जो एक अकेले मच्छर को भी खोजकर मार सकती है।
यह सुनने में मज़ाक लगता है लेकिन यह सच है। चीन ऐसा ही एक सुपर सेंसेटिव राडार विकसित करने जा रहा है। इसका उपयोग किसी दुश्मन के फाइटर जेट विमान या मिसाइल को नष्ट करने में नहीं बल्कि दो किमी की दूरी से ही मच्छरों को पकड़ने में किया जाएगा।
इस सरकारी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने यह जानकारी दी। रिपोर्ट्स के अनुसार बीजिंग के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की लैब में अभी इसकी टेस्टिंग की जा रही है।
एक वरिष्ठ शोधार्थी ने बताया कि किसी मच्छर को पकड़ना कोई विज्ञान फंतासी नहीं है। हम असल में इस नई तकनीक के ज़रिये लोगों की जान बचाने का ही प्रयास कर रहे हैं।
वैसे चीन की सरकार मच्छरों को मारने के प्रति गंभीर है क्योंकि हर साल यहां हज़ारों लोग मच्छरों से होने वाली बीमारियों जैसे मलेरिया, ज़ीका वायरस आदि की चपेट में आकर मर जाते हैं।