सेंसेक्स-निफ्टी सुस्त
कमजोरी के साथ शुरुआत करने के बाद घरेलू बाजारों में निचले स्तरों से थोड़ी रिकवरी देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,181.85 तक लुढ़का था जबकि सेंसेक्स ने 33,158.6 तक गोता लगाया था। हालांकि इस समय निफ्टी 10,220 के ऊपर है जबकि सेंसेक्स 33,300 के पार निकल गया है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 50 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी चढ़ा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 43 अंक यानि 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 33,298 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 11 अंक की बढ़त के साथ 10,222 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 24,443 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में करीब 3 फीसदी का उछाल आया है।
बाजार में काराबोर के इस दौरान दिग्गज शेयरों में एचपीसीएल, एसबीआई, आईओसी, यस बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, टाटा मोटर्स डीवीआर, टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक 2.9-0.75 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में विप्रो, अदानी पोर्ट्स, आयशर मोटर्स, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी और इंफोसिस 1.8-0.6 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में एनबीसीसी, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, टाटा केमिकल और इंडियन बैंक 6.4-3 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, रिलायंस कम्युनिकेशंस, बर्जर पेंट्स, एनएलसी इंडिया और रिलायंस कैपिटल 5-1 फीसदी तक लुढ़के हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में आरपीजी लाइफ, इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग, पंजाब एंड सिंध बैंक और ड्रेजिंग कॉर्प 8.8-5.5 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में तलवलकर्स फिटनेस, नवकार कॉर्प, ऑर्बिट एक्सपोर्ट्स और सीएमआई 5-2.8 फीसदी तक टूटे हैं।