चीन सीमा पर भारत ने बढाई सुरक्षा, तैनात किये ब्रह्मोस
भारत ने चीन की सीमा से लगे अरुणाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाके दिबांग, दाऊ-डेलाई और लोहित घाटी में सैन्य जवानों की संख्या और गश्त बढ़ा दी है। इसके साथ ही तिब्बत क्षेत्र में चीन की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीमा पर निगरानी तंत्र को मजबूत किया जा रहा है और नियमित रूप से हेलीकॉप्टरों की तैनाती की गई है। पिछले साल डोकलाम में दोनों देशों की सेनाओं के 73 दिन के आमने-सामने आ जाने से तनाव बढ़ गया था।
किबीथू-वालोंग सेक्टर में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा- हमारा प्राथमिक कार्य एलएसी की पवित्रता और प्रभावी तरीके से शांति बनाए रखना है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर युद्ध के लिए तैयार रहना भी है। इस बार हम उन्हें निकलने नहीं देंगे। विस्तारवादी और आक्रामक चीन एलएसी के पास अपनी ताकत को बढ़ा रहा है। पिछले साल जहां एलएसी पर चीन ने 426 बार दखलअंदाजी की थी वहीं साल 2017 में यह मामले 273 थे लेकिन बीते सालों में चीन की आक्रामकता लगातार बढ़ती जा रही है।