सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री उज्जैनिया सेवानिवृत्त हुए
उज्जैन- संभागीय जनसंपर्क कार्यालय में पदस्थ सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री संतोष कुमार उज्जैनिया मंगलवार को 36 वर्ष की सेवा के उपरांत जनसंपर्क विभाग से सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर संभागीय जनसंपर्क कार्यालय में श्री उज्जैनिया का सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित किया गया। उप-संचालक श्री अरूण कुमार राठौर ने श्री संतोष उज्जैनिया को शॉल श्रीफल और पुष्पमाला भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान कार्यालय का समस्त स्टॉफ, पत्रकारगण और श्री उज्जैनिया के परिवारजन उपस्थित थे। कार्यालय के स्टॉफ और श्री उज्जैनिया के अन्य सभी शुभचिंतकों ने उन्हें बेहतरीन शासकीय सेवा के लिए बधाई दी और भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।