सीईओ जिला पंचायत के द्वारा ग्राम पंचायत चिंतामण जवासिया का भ्रमण किया गया
उज्जैन- सोमवार को सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह के द्वारा ग्राम पंचायत चिंतामण जवासिया में भ्रमण के दौरान भगवान श्री महाकालेश्वर मंदिर की लड्डू (भोग) प्रसाद इकाई का अवलोकन किया किया। उनके द्वारा इकाई में पहुंचकर वहां लड्डू प्रसाद निर्माण की प्रक्रिया को देखा गया तथा इकाई के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की गई। सीईओ जिला पंचायत के द्वारा ग्राम चिंतामण जवासिया में संचालित गौशाला और गोबर गैस प्लांट के सुचारू रूप से क्रियाशील रहने के निर्देश दिए गए। उनके द्वारा चिंतामण और दाउदखेड़ी पंचायत के मध्य कचरा संग्रहण स्थल के लिए चयनित स्थान देखा गया।