top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री ने उज्जैन से प्रस्थान के दौरान बाबूलाल से खरीदे अमरूद अचानक मुख्यमंत्री को सामने देखकर चकित रह गए बाबूलाल

मुख्यमंत्री ने उज्जैन से प्रस्थान के दौरान बाबूलाल से खरीदे अमरूद अचानक मुख्यमंत्री को सामने देखकर चकित रह गए बाबूलाल


उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव अपने सरल और सहज स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। इसकी एक झलक मुख्यमंत्री के मंगलवार को उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात यहां से प्रस्थान करने के समय दिखाई दी। मुख्यमंत्री डॉ.यादव उज्जैन में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के पश्चात हेलीपेड के लिए प्रस्थान कर रहे थे। अचानक उनकी दृष्टि ठेले पर फल बेचने वाले पर पड़ी। मुख्यमंत्री ने वाहनों का काफिला रोकने के आदेश दिए तथा कार से उतर कर एक किलो अमरूद खरीदें। फल बेचने वाले 60 वर्षीय बाबूलाल केलकर ने बताया कि उनके सामने अचानक काफिला रूका और मुख्यमंत्री आए तो वे उन्हें देखकर चकित रह गए थे। मुख्यमंत्री ने अत्यंत सहज भाव से एक सामान्य व्यक्ति की तरह उनसे एक किलो अमरूद का भाव पूछा और इसके बाद अमरूद खरीदें। बाबूलाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि एक किलो अमरूद 30 रूपये के हैं। मुख्यमंत्री ने उन्हें 500 रूपये का नोट दिया और जब बाबूलाल ने बचे हुए रूपये लौटाने की चेष्ठा की तो मुख्यमंत्री ने यह कहकर मना कर दिया कि उन्हें बस उनका आशीर्वाद चाहिए। बाबूलाल मुख्यमंत्री के स्वभाव से प्रभावित हुए बिना न रह सके। उन्होंने बताया कि वे और उनकी पत्नी काफी समय से देवास रोड़ स्थित डीआरपी लाईन के समीप फल बेचते हैं। बाबूलाल ने कहा कि आज का दिन वे जीवन में कभी नहीं भूलेंगे। मुख्यमंत्री से हुई आकस्मिक भेंट उन्हें हमेशा याद रहेगी।

Leave a reply