प्रतिबंधित चायना डोर का क्रय/विक्रय/उपयोग करने वालो की धड़पकड़ हेतु उज्जैन पुलिस के प्रयास जारी।
श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय जिला उज्जैन द्वारा चायना डोर के क्रय विक्रय एवम् अवैध रूप से चायना डोर को संग्रहित करने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री प्रदीप शर्मा* द्वारा शहर/देहात क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारीगण को दुकानों पर आकस्मिक रूप से चैकिंग कर प्रतिबंधित चायना डोर को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध विधिवत रूप से कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है ।
इसी तारतम्य में थाना प्रभारी नीलगंगा तरुण कुरील के नेतृत्व में टीम द्वारा हरिफ़ाटक के पास एक आरोपी को मय प्रतिबंधित चायना डोर के नौ गट्टे को जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है।