top header advertisement
Home - उज्जैन << अंग्रेजी नववर्ष पार्टी के आयोजन में बिना लायसेंस के मदिरापान कराए जाने पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा

अंग्रेजी नववर्ष पार्टी के आयोजन में बिना लायसेंस के मदिरापान कराए जाने पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा


उज्जैन- सहायक आबकारी आयुक्त श्री राजनारायण सोनी के द्वारा जानकारी दी गई कि आबकारी विभाग के निरीक्षण/भ्रमण/गश्त के दौरान अथवा सूचना प्राप्त होने पर यदि किसी प्रतिष्ठान में बिना आकस्मिक लायसेंस (एफएल-5) स्वीकृति के मदिरापान कराया जाना/की जाना पाया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। अत: सर्वसाधारण एवं उज्जैन जिले के समस्त होटल/रेस्टोरेंट/गार्डन/मांगलिक परिसरों एवं अन्य प्रतिष्ठानों के स्वामियों/प्रबंधकों को सूचित किया जाता है कि आगामी 31 दिसंबर/न्यू ईयर पार्टी/कॉकटेल पार्टी के आयोजन में मदिरा का उपभोग/मदिरापान कराया जाना है तो नियमानुसार आकस्मिक लायसेंस (एफएल-5) स्वीकृत कराया जाना सुनिश्चित करें। उक्त अवधि में उज्जैन जिले के किसी भी होटल/रेस्टोरेंट/गार्डन/मांगलिक परिसरों एवं अन्य प्रतिष्ठानों में अवैध रूप से मदिरापान कराए जाने की सूचना आबकारी नियंत्रण कक्ष के सहायक प्रभारी अधिकारी श्री प्रतिक गुप्ता आबकारी उप-निरीक्षक को मो.नं.87702-86306 पर दी जा सकती है।

Leave a reply