top header advertisement
Home - उज्जैन << वार्ड क्र. 46 एवं 54 में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर

वार्ड क्र. 46 एवं 54 में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर


उज्जैन- मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत नगर निगम द्वारा वार्ड वार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शासन के 35 से अधिक विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा उपस्थित रहकर नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है तथा पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। जिसके क्रम में सोमवार को जोन क्रमांक 04 वार्ड क्र. 46 स्थित बंगाली कॉलोनी काला बाड़ी मंदिर पर एवं जोन क्रमांक 06 वार्ड क्रमांक 54 सामुदायिक भवन नागझिरी पर मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आए नागरिकों द्वारा निगम सहित अन्य योजनाओं की जानकारी प्राप्त की गई। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 46 अन्तर्गत शिविर में क्षेत्रीय पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री कैलाश प्रजापत, उपायुक्त श्रीमती आरती खेडेकर द्वारा हितग्राहियों को शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए शिविरों का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु कहा गया। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि श्री बाबूलाल बाघेला, जोनल अधिकारी श्री साहिल मेदावाला, श्री मनोज राजवानी उपस्थित रहे

Leave a reply