अंग्रेजी नववर्ष के मद्देनजर अधिक संख्या में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन में किसी प्रकार की असुविधा न हो – कलेक्टर श्री सिंह कलेक्टर ने समयअवधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली
उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभा कक्ष में समयअवधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आगामी अंग्रेजी नववर्ष के दौरान काफी संख्या में दूसरे शहरों से भगवान श्री महाकालेश्वर और अन्य प्रमुख मंदिरों के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो यह सुनिश्चित किया जाए। मंदिर परिसर में निर्धारित स्थानों में बेरिकेडिंग की जाए तथा सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जाए। विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक आने वाले दिनों में करने के निर्देश कलेक्टर के द्वारा दिए गए। जिन विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया जाना है उनकी सूची तैयार करने के लिए कहा गया। कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा जिले में संचालित विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। मेडिसीटी के निर्माण के दौरान शिफ्टिंग का कार्य शीघ्र अतिशीघ्र समाप्त करने के निर्देश दिए गए। क्रीडा अधिकारी को शूटिंग रेंज और अन्य खेलों के प्रशिक्षकों की नियुक्ति शीघ्र अतिशीघ्र करने के लिए कहा गया। बैठक में सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान समयसीमा में प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो में 70 एवं 70 प्लस के आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन वरिष्ठ जनों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने है उनके कार्ड शीघ्र अतिशीघ्र बनाये जाये। कलेक्टर ने कहा कि एसडीएम अपने-अपने राजस्व अनुभाग अंर्तगत चायना डोर का उपयोग तथा बिक्री करने वाले के विरूध सख्त से सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इस संबंध मे लापरवाही ना बरती जाये। चायना डोर विक्रय किये जाने पर संबंधीत के विरूध एफआईआर दर्ज की जाये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयति सिंह, अपर कलेक्टर श्री एमएस कवचे, एडीएम श्री अनुकूल जैन तथा विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी आदि उपस्थित थे।