जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.परमार सेवानिवृत्त हुए
उज्जैन- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक कुमार पटेल ने बताया कि मंगलवार को जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.केसी परमार स्वास्थ्य विभाग से 34 वर्ष की सेवा के उपरांत सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर सीएमएचओ कार्यालय में समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए तथा डॉ.परमार को बेहतर शासकीय सेवा के लिए बधाईयां और भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।