मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने विक्रमोत्सव 2025 और विक्रम व्यापार मेले के आयोजन की समीक्षा बैठक की
उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने मंगलवार को उज्जैन प्रवास के दौरान स्मार्ट सिटी कार्यालय के सभा कक्ष में आगामी विक्रमोत्सव 2025 और विक्रम व्यापार मेले के आयोजन की समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में विक्रम व्यापार मेले का आयोजन एक महत्वपूर्ण प्रयास है। सम्राट विक्रमादित्य न्याय, दानशीलता, सुशासन, वीरता की अद्वितीय मिसाल है। वे एक महान शासक थे।